प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ बिहार के राज्य व्यापी आह्वान पर एआईएसएफ सारण जिला परिषद के द्वारा महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को संगठन के लेटर पैड के माध्यम से ई-मेल द्वारा लंबित परीक्षाओं को देखते हुए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा में विद्यार्थियों को तत्काल प्रमोट करने की मांग की गई। महामहिम कुलाधिपति फागू चौहान को ई-मेल करते हुए एआईएसएफ बिहार राज्य पार्षद सह सारण जिला सचिव अमित नयन ने लेटर पैड के माध्यम से मांग की है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को लंबित परीक्षाओं को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा में विद्यार्थियों को तत्काल प्रमोट किया जाए। जिला सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरी लहर की तबाही ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है। जिसमें पठन क्रिया बाधित होने के कारण छात्रों के सिलेबस अधूरे ही रह गए। ऐसे हालत में वह कैसे बिना पढ़े परीक्षा दे पाएंगे? अतः महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदय से हम अपील करते हैं कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को अगले कक्षा में प्रमोट किया जाए। स्थिति सामान्य होने पर छात्रों के समक्ष वैकल्पिक परीक्षा का प्रस्ताव भी महामहिम एवं संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय द्वारा रखा जाए।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव