संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने बुधवार को मांझी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सीओ दिलीप कुमार के साथ नगर पंचायत क्षेत्र की नासूर बन चुकी जल निकासी की समस्या को लेकर बैठक की। बैठक के बाद नगर पंचायत के आधा दर्जन मुहल्लों का दौरा कर जमा हुए पानी की तत्काल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।मालूम हो कि लगातार हो रही वर्षा के कारण नगर पंचायत के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। तथा सैकड़ों लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। पानी की निकासी नहीं होने पर ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाई थी।विधायक ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को चार जेसीबी तथा दर्जनों मजदूर लगाकर दो दिनों के अंदर मुहल्लों से पानी निकलवाने का निर्देश दिया। नगर पंचायत में कार्य कर रहे एजेंसी को दस दिनों में डोर टू डोर कचड़ा उठाने का प्रबंध करने का दिशा निर्देश दिया। कचड़ा को गांव से बाहर खाली स्थान पर डम्प करने का उन्होंने प्रस्ताव दिया। कार्यपालक पदाधिकारी को मांझी में तीन दिन तथा विभागीय कनीय अभियंता को प्रति दिन मांझी में उपलब्ध रहने के अलावा पंचायत सरकार भवन मांझी पूर्वी को नगर पंचायत का कार्यालय बनाने का प्रस्ताव दिया।उन्होंने उक्त कार्यों की समीक्षा बैठक अगामी 26 तारीख को करने की बात कही। बैठक में विधायक के अलावा जुबैर अहमद सुखदेव यादव जावेद शैलेश यादव सत्यनारायण प्रसाद यादव अजय यादव नसीम अहमद विनय यादव के सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा