पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मसरक में दुमदुमा गांव में वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 प्लस आयु वर्ग की उमड़ी भीड़ की वजह से वैक्सीन कम पड़ गया। मध्य विद्यालय दुमदुमा पर 18 प्लस के आयु वर्ग के लिए महज 90 डोज भेजा गया। जबकि काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। वैक्सीन खत्म होने के बाद लाइन में खड़े लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया साथ ही केंद्र और प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी सीता कुमारी, मंजू कुमारी, विक्रमा राय सहित अन्य को कमरे में रोककर वैक्सीन देने के बाद ही जाने को बंधक बनाया। स्वास्थ्य कर्मी द्वारा पीएससी में सूचना देने के बाद बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा, पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश सहित अन्य पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हेल्थ मैनेजर ने बताया कि केंद्र पर वैसे लोग पहुंच शोर शराबा कर रहे थे जिनकी स्लॉट बुकिंग नहीं हुई थी। स्लॉट बुकिंग के अनुसार ही प्राप्त वैक्सीन भेजी गई थी। जबकि ग्रामीण युवाओं का कहना था कि सरकार द्वारा ऑन स्पॉट बुकिंग कर वैक्सीन देने की बात कही गई है।इधर मशरख पीएचसी व बीआरसी पर भी बड़ी तादाद में लोगों का टीका दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी