पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है कि सरकारी अस्पताल में एक्स-रे सेवा बहाल हो गई है। एक्स-रे मशीन ठीक होने के बाद मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए निजी लैब पर निर्भर नहीं रहना होगा। अब मरीजों को एक्स-रे की सेवा अस्पताल में ही उपलब्ध हो पाएगी। हालांकि शुक्रवार को केवल 2 एक्स-रे ही हो पाए।दरअसल, सरकारी अस्पताल में पिछले छः महीने पहले एक्स-रे की नई मशीन लगाने के लिए पुरानी मशीन को हटा दिया गया और नयी मशीन लगाई गई पर अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक्स-रे सेवा पूरी तहत छः महीने से ठप्प हो गई थी। ऐेसे में चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान एक्स-रे लिखे जाने पर मरीज निजी लैब में एक्स-रे कराने के लिए मजबूर थे। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसका असर हुआ कि शुक्रवार को आनन फानन में एक्स-रे सेवा को चालू किया गया। एक्स-रे सेवा बहाल होने से मरीजों को राहत की सांस मिली।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश