पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है कि सरकारी अस्पताल में एक्स-रे सेवा बहाल हो गई है। एक्स-रे मशीन ठीक होने के बाद मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए निजी लैब पर निर्भर नहीं रहना होगा। अब मरीजों को एक्स-रे की सेवा अस्पताल में ही उपलब्ध हो पाएगी। हालांकि शुक्रवार को केवल 2 एक्स-रे ही हो पाए।दरअसल, सरकारी अस्पताल में पिछले छः महीने पहले एक्स-रे की नई मशीन लगाने के लिए पुरानी मशीन को हटा दिया गया और नयी मशीन लगाई गई पर अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक्स-रे सेवा पूरी तहत छः महीने से ठप्प हो गई थी। ऐेसे में चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान एक्स-रे लिखे जाने पर मरीज निजी लैब में एक्स-रे कराने के लिए मजबूर थे। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसका असर हुआ कि शुक्रवार को आनन फानन में एक्स-रे सेवा को चालू किया गया। एक्स-रे सेवा बहाल होने से मरीजों को राहत की सांस मिली।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन