पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा ठप्प कर देशव्यापी विरोध जताया। चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटनाओं के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को पूरे देश विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डाक्टरों को हिंसा से बचाने एक केंद्रीय कानून की मांग कर रहा है। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा चिकित्सक पर कई जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई हैं कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में 700 सौ से ज्यादा चिकित्सक की मौत हुई है फिर भी चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं फिर भी मारपीट की घटना सामने आ रही है। पीएचसी में शुक्रवार को पहुंचे मरीजों को ओपीडी सेवा बंद रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ा।वही इमरजेंसी सेवा चालू रही।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन