पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बाजार क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना सामने आयी हैं। बीते कुछ दिनों बारिश के कारण दुकानदार शाम होते ही अपनी दुकान बंद कर घर चले जाते है। जिसके बाद दुकान में चोर चोरी की घटना को अंजाम दिए है वैसे चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गस्ती नहीं की जाती है।जिससे कारण चोरी की घटना हो गई है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में एक नहीं बल्कि आधा दर्जन दुकानों में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।वही चोरी की घटना थाने से लगभग 3 सौ मीटर की दूरी पर हुई है। जिसके कारण लोग पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहे है। दुकानदारों का कहना है कि बीते रात्री में चोरों द्वारा मशरक बाजार मुख्यालय स्थित एक नहीं बल्कि 6 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। जिसमे अंश कम्युनिकेशन,शिवम रेडिमेड,राजू मिस्त्री,शमशेर आलम की चूड़ी दुकान, राहुल रस्तोगी की गोदाम और रविन्द्र जेनरल स्टोर थोक विक्रेता दुकान से लगभग लाखों रुपये की समान और रुपये की चोरी हुई है।अंश कम्युनिकेशन के प्रोपराइटर रवि कुमार सोनी ने बताया कि सुबह में दुकान खोलने आए तो दुकान का ताला काट दुकान में चोरी कर ली गई है जिसमें पचास हजार के नये मोबाईल और 11000 नगद के साथ ग्राहकों के रिपेयर करने के मोबाईल भी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। बताया जाता है इन सभी दुकानों में लगे मजबूत तालों को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पर कुछ दुकानों में असफल चोरी के मामले सामने आए हैं।घटना की सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि घटना कि सूचना सुबह में दुकानदारों द्वारा मिली है।जिसके बाद चोरों की गिरफ्तारी के लिए लागातार छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी