पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बहरौली यादव टोला में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में रौशन कुमार ने कड़ी मेहनत कर दरोगा की कमान संभाली हैं। रौशन इसका श्रेय माता-पिता समेत शिक्षकों को दे रहें हैं।रिजल्ट प्रकाशन के बाद रौशन का रिजल्ट मिलते ही घर पर सभी लोगों का चेहरा खुशी से खिल गया और आस – पास के लोग बधाई देने के लिए पहुंचने लगे। मौके पर बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया। बहरौली यादव टोला गांव निवासी पिता जगदीश राय और मां बुधिया देवी के सबसे छोटे बेटे हैं रौशन। रौशन 3 बहन और 2 भाईयों में छोटा हैं रौशन का कहना है कि घर पर भाई और बहन हैं जिसके कारण घर का खर्च चलाना पिता के लिए मुश्किल होता था और पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती थी। पर पिता ने कहां कि अपनी पढ़ाई जारी रखो।मशरक से इंटर तक की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा के लिए पटना में रहकर तैयारी की और सफलता प्राप्त किया हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा