राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जन समस्याओं के निदान को लेकर एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने एकमा प्रखण्ड के रामपुर विन्दालाल पंचायत के विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान विधायक श्रीकांत यादव ने लोगों की जन समस्याएं सुनी और शीघ्र निदान कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर कई समस्याओं का निदान भी किया गया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। छात्रों के हित में डिग्री कॉलेज, टेक्निकल संस्थान और बेरोजगारों के लिए उद्योग-धंधों की व्यवस्था कर रोजगार सुनिश्चित करना उनके लक्ष्य में शामिल है। विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि एकमा विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत सहित चंवर से पानी की निकासी के लिए आहर पईन की सफाई व निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की खुशहाली के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान मुखिया अशोक राय, सरपंच दीपक कुशवाहा, अवधेश यादव, अहमद अली नेताजी, कन्हैया यादव, जितेन्द्र सिंह, मिथिलेश मिश्र, रामनारायण राय, कलार्क कुमार आदि के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी