राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर गांव निवासी व गांवों में घुम कर अनाज खरीदारी कर क्षेत्रीय मंडियों में बेचकर कठिन परिश्रम से अपने इस लघु व्यावसाय के माध्यम से परिवार का भरण-पोषण करने वाले रसूलपुर गांव के व्यावसायी ललन साह व वार्ड सदस्या देवकुमारी देवी की बेटी कुमारी काजल बीते तीन साल पहले पुलिस कांस्टेबल बनी थी। इसके बाद भी उसने अपनी आगे बढ़ने के जुनून व जजि को कम नहीं होने दिया। काजल अब अपनी प्रतिभा के दम पर सहायक जेल अधीक्षक बन कर अपने प्रखंड एकमा व गांव रसूलपुर सहित जिले का नाम रोशन किया है। काजल ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रहते हुए सहायक जेल अधीक्षक की परीक्षा में उत्तीर्णता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों सुरेन्द्र मांझी व संतोष पांडेय को दिया है। अभाव में पुलिस कांस्टेबल से सहायक जेल अधीक्षक पद तक का सफर तय करने वाली कुमारी काजल ने एकमा प्रखंड के योगियां स्थित रामनंदन उच्च विद्यालय से मैट्रिक, एसटीडी कॉलेज, घुरापाली से इंटरमीडिएट व राजेंद्र कॉलेज छपरा से इतिहास विषय से स्नातक की पढ़ाई किया है।
प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मानित करेंगे: मिथिलेश
रसूलपुर की इस बेटी की सफलता पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। समाजसेवी व आलू व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि रसूलपुर की इस बेटी ने रसूलपुर गांव को गौरवान्वित किया है। इसलिए उसको सम्मानित करने के लिए अभी से तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में एकमा प्रखंड के नवादा गांव निवासी दिलीप सिंह व संध्या सिंह की पुत्री ज्योति के दारोगा बन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसकी इस कामयाबी पर गांव व परिवार में खुशी की लहर है। उच्चतर विद्यालय नवादा से मैट्रिक व जेपीयू छपरा से गणित विषय से स्नातक की पढ़ाई करने वाली ज्योति ने गांव में ही रहकर सीमित संसाधनों के बीच सेल्फ स्टडी कर दारोगा पद के मुकाम को हासिल किया है। उधर समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा है कि गांव की बेटी की इस सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है। लोग जयोति के घर जाकर बधाई दे रहे हैं। ज्योति की गांव में रहकर आर्थिक विपन्नता के बीच सफलता अर्जित करना, गांव की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत की मिशाल है।
विधायक श्रीकांत यादव ने दी बधाई:
क्षेत्र की दो बेटियों की इस कामयाबी पर एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन