एसबीआई के शाखा प्रबंधक के पदोन्नति पर विदाई समारोह का आयोजित
मशरक(सारण)। प्रखंड में अवस्थित चैनपुर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार सिंह के पदोन्नति के उपलक्ष्य में शाखा परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक मुख्य प्रबन्धक छपरा के पद पर पदोन्नति हुई है। इसे लेकर सभी बैंक कर्मियों में खुशी का माहौल है। साथ ही बैंक में कार्यरत क्लर्क पद पर रहें कृष्णा कुमार की भी विदाई दी गई। एकाउंटेंट नरेंद्र चन्द्रा ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्हें बधाई देते हुये मौजूद बैंक कर्मियों को उनके अच्छे गुणों को अपने अंदर लाने को कहा। उन्होंने ने बताया कि इस बैंक के सभी स्टाफ़ एक दुसरे के सहयोग कर हर ग्राहकों की समस्या जल्द निकाला जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारी या छोटे ब्रांच के सभी संचालकों ने हमेशा सम्मान तथा आदर दिया। इस बैंक के ग्राहक भी बहुत ही समझदारी के साथ हमेशा साथ दिया। विदाई समारोह में शिरकत करते हुए बैंक के फील्ड ऑफिसर अभिषेक कुमार, एकाउंटेंट नरेश चंद्रा, कैशियर टी. एन सिंह,शशी कुमार पांडे तथा आलू-प्याज व्यवसायी बीरेन्द्र प्रसाद,युवा व्यवसायी व पत्रकार रोहित कश्यप,चिमनी व्यवसायी युगुल सिंह आदि ने फुल माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन