मशरक दक्षिण टोला में दो पक्षों में जमकर चलें राड, कुदाल, एक दर्जन घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ के पास दक्षिण टोला गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के लिए खूनी सुबह बनकर रह गई। दोनों पक्षों में कुदाल,राड से हुई जमकर मारपीट में ग्यारह महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में घायल हरेंद्र ओझा ने बताया कि सुबह में घर के बगल गैरमजूरवा जमीन पर जल नल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया गया है, वही पर विरोधी पक्ष के मुकेश कुमार यादव कुदाल से मिट्टी बराबर कर रहें थे। जिसके बारे में मेरे बड़े बेटे सुमित कुमार ओझा द्वारा पुछताछ की जिससे मिट्टी भर रहें पक्ष से गाली गलौज करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिससे चलें कुदाल राड से सभी घायल हो गए।वही दूसरे पक्ष के घायल मुकेश कुमार यादव ने बताया कि उनका विरोधी पक्ष से पहले से ही जमीनी विवाद सिविल कोर्ट में चल रहा है और वे लोग बराबर विवाद करतें रहते हैं सुबह में जल नल योजना की टंकी के पास मिट्टी बराबर कर रहें थे कि पीछे से आकर मारपीट की जानें लगी। जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक पक्ष की पहचान स्व देवकुमार ओझा के 60 वर्षीय पुत्र हरेंद्र ओझा और हरेंद्र ओझा की 40 वर्षीय पत्नी सविता देवी, 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार ओझा, 25 वर्षीय अमित कुमार ओझा, 17 वर्षीय पुत्री स्प्रीया कुमारी, 20वर्षीय अंजली कुमारी के रुप में हुई और दूसरे पक्ष की पहचान स्व जमुना राय के पैंसठ वर्षीय पुत्र राजनारायण राय, 62 वर्षीय पुत्र दीपनारायण प्रसाद यादव, बिनोद राय की 42 वर्षीय पत्नी रंजु देवी, दीपनारायण प्रसाद यादव के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव की 34 वर्षीय पत्नी कलावंती देवी के रूप में हुई है। मामले में इलाज के दौरान तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा