कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनकी आश्रिता को चार लाख रूपया का चेक प्रदान किया गया
छपरा (सारण)- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के द्वारा मढ़ौरा प्रखंड के नेथुआ ग्राम के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रित पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तहत् 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति 17 मई को सियालदह से निजी वाहन से अपने घर आये अैार उसके बाद अस्पताल में भर्ती हुये। उनकी तबीयत सियालदह में ही खराब हुयी थी। यहाँ पर उनका सेम्पल जाँच कराया गया। रिपोर्ट पाॅजीटिव आया। 21 मई को उनकी मृत्यु हुयी। आज अनुग्रह अनुदान की चार लाख रूपये का चेक उनकी पत्नी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर एसडीओ मढ़ौरा भी उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा विनोद तिवारी के द्वारा बताया गया कि मृतक के सभी निकटवर्ती लोगों का भी सेम्पल जाँच कराया गया है जिसमें उनका 12 वर्षीय पुत्र कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है जिसे छपरा में आइसोलेशन में रखा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा