महाराजगंज के भाजपा सांसद ने कहा: बीएसएनएल के छपरा एक्सचेंज में आग लगना एक बड़े षड्यंत्र को दर्शाता है…
अखिलेश पांडेय।जलालपुर
जलालपुर(सारण)। बीएसएनल के छपरा एक्सचेंज में पिछले दिनों लगा आग एक बड़े षड्यंत्र को दर्शाता है ,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर मीडिया से वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि एक बड़े प्लान के तहत इस घटना को अंजाम देने का काम किया गया है। यह पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने के काम है। कोरोना के कारण चल रहे लाकडाउन में पूरी व्यवस्था चौपट करने का काम किया गया है। इसमे जो भी बड़े अधिकारी या कर्मचारी शामिल है, उन्होंने एक अपराधी घटना को अंजाम दिया है। कोरोना काल मे सभी अधिकारी या पदाधिकारी व सारा सिस्टम गांवों पंचायतों में आ रहे प्रवासियों को सहयोग के लिए काम कर रहा है। वहीं पूरे सिस्टम को चौपट कर दिया गया है। इसमें हाई वोल्टेज की बात बताई जा रही है। जबकि वहां पर आग बूझाने वाला किट्स मौजूद था। वही एक्सचेंज मे हर प्वाइंट पर वोल्टेज को कंट्रोल करने के लिए भी सिस्टम लगा हुआ है तो आग पर काबू क्यों नहीं शुरूवात मे पाया जा सका। इसमें करोड़ों का वारा न्यारा करने की बात है। उन्होंने कहा कि इसमें लगे जो भी पदाधिकारी और कर्मचारी दोषी हैं उनके वेतन से हर्जाना लेकर जितने भी इससे प्रभावित हुए हैं या जिनका नुकसान हुआ है उनको क्षतिपूर्ति किया जाए। उन्होंने इस संबंध में विभागीय मंत्री से भी बात की है और उनसे इस घटना की जांच विजिलेंस से कराने तथा दोषियो पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मौके पर पंकज सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, विजय कुमार सिंह सहित अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा