एसबीआई के बैंक खाते से जालसाज ने 1.5 लाख की निकासी, एफआईआर
मांझी(सारण)। एसबीआई की महम्मदपुर शाखा में खुले खाता से किसी अज्ञात जालसाज के द्वारा एक ग्राहक के हीं आधार कार्ड के नम्बर का प्रयोग कर एइपीएस सिस्टम से 1 लाख 5 हजार 10 रुपये की निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बिरती गांव निवासी खाताधारी शैलेश कुमार लाल ने मांझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि उसने कभी आधार कार्ड से रुपये की निकासी नही की। लेकिन जब पिछले महीने पासबुक का प्रिंट करवाया तो चकित रह गया। मेरे खाता से विगत 17 नवंबर 2019 से लेकर 4 अप्रैल 2020 तक 13 बार मे 105010 रुपये की निकासी कर ली गई है। उसके बाद मैंने इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक से जब शिकायत की। खाताधारी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने दो बार प्रबंधक को आवेदन दिया है। लेकिन संतोष जनक जवाब नही मिल रहा है। खोजबीन करने की बात कही जा रही है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा