दरियापुर अंचलाधिकारी से क्वॉरेंटीन केन्द्र संचालन में अनियमितता बरतने पर शोकाॅज
छपरा (सारण)- अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, भरत भूषण प्रसाद के द्वारा अंचलाधिकारी दरियापुर को चैबिस घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। अपर समाहत्र्ता के द्वारा बताया गया है कि राज्य में उत्पन्न कोरोना वाइरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए प्राप्त विभागीय निर्देश अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों/ व्यक्तियों के लिए क्वॉरेंटीन केन्द्र संचालन एवं प्रबंधन हेतु समय-समय पर विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये हैं। अपर समाहत्र्ता के द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी सारण, द्वारा निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के आलोक में क्वॉरेंटीन केन्द्र संचालन के दौरान अनियमितता के बिन्दु पर भी अंचलाधिकारी दरियापुर से स्पष्टीकरण की माँग की गयी थी। अपर समाहत्र्ता के द्वारा स्पष्ट किया गया कि दरियापुर अंचलान्र्तगत क्वॉरेंटीन केन्द्र संचालन के क्रम में शिक्षक/ गैस आदि के क्रय/ व्यवस्था हेतु नगद राशि/ अग्रिम उपलब्ध कराये जाने से संबंधित शिकायत प्राप्त है जबकि निर्देशानुसार यह कार्य आपके स्तर से किया जाना था। इस प्रकार उक्त कार्यों में निर्देश का अनुपालन नहीं किया जाना वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है। इसी को लेकर अंचलाधिकारी दरियापुर को चैबिस घंटा के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही क्वॉरेंटीन केन्द्र संचालन एवं प्रबंधन हेतु निर्गत निर्देशों के आलोक में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा