राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के पूर्व सरपंच के पुत्र की सन्देहास्पद परिस्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार शुक्रवार को 3 बजे दिन में अपने घर जितवारपुर बाजार से बाइक पर अपने चचेरे भाई को बैठाकर गाड़ी पकड़ाने के लिए सुंदरपुर चौक गये वहां चचेरे भाई को गाड़ी पर बैठाकर जब घर वापस लौट रहे थे तो जामीनपुर गांव के पास सड़क किनारे बाइक के साथ लुढ़का पड़ा था किसी ग्रामीण को नजर पड़ी तो वहाँ पहुंच कर लड़के का पहचान की इसके बाद उसके घर पर सूचना दी गई सूचना मिलते ही घर वाले वहां पहुंच कर तत्काल उठाकर सी एच सी परसा लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद पी एम सी एच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान रात में मौत हो गई जहां मृतक राहुल बाइक के साथ लुढ़का पड़ा था वहां के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंख कान पेट पीठ पर काफी गंभीर चोट की निशान था अब उसकी मौत कैसे हुई इसका स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिलेगा कि राहुल की मौत दुर्घटना से हुई या कोई हत्या कर दिया वैसे पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
उसकी मौत खबर सुनते ही मां बिंदु देवी का रोते रोते बुरा हाल था माँ बिंदु देवी आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका है दो भीइयो में बड़ा था इंटर फेल हो गया था लेकिन पुनः इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम