राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से अज्ञात चोरों ने दो बाइकों की चोरी कर ली है। मामले में पुलिस को दी गई जानकारी के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है। बताया गया है कि एकमा पुलिस सर्किल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव के एक तिलकोत्सव समारोह से डीलर योगेन्द्र भारती की बाइक अज्ञात चोरों ने नाटकीय ढ़ंग से चोरी कर ली। बलिया गांव निवासी डीलर योगेन्द्र भारती अपने ही गांव में आयोजित एक तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए बाइक से गए थे। वह सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर तिलकोत्सव में शामिल होने चले गए। वहीं मौका पाकर अज्ञात चोरों ने इनकी बाइक की चोरी कर ली। बताया जाता है कि डीलर योगेन्द्र भारती के द्वारा इसकी सूचना रसूलपुर पुलिस को दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।उधर रसूलपुर गांव के राजेन्द्र साह के घर के बरामदे से अज्ञात चोरों ने बीती रात उनकी बाइक चोरी कर ली। बताया गया है कि हर रोज की तरह राजेन्द्र साह अपने घर के बरामदे में अपनी बाइक खड़ी कर सोने चले गए। सुबह नींद खुलने के बाद जब राजेन्द्र साह अपने बरामदे में पहुंचे तो देखा कि उनकी बाइक वहां नहीं है। इसके बाद परिजनों से पूछताछ कर बाइक चोरी होने की जानकारी रसूलपुर पुलिस को दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी ह। वहीं गांवों से बाइक चोरी होने की वारदातों को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश