एनडीए की जीत को हर बूथ पर चौकस रहें, कार्यकर्ता: विनय
- चुनावी बुखार चढ़ रहा है, परवान
राणा परमार अखिलेश।दिघवारा
छपरा (सारण) जिला के सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र सोनपुर में चुनावी बुखार अब बढता नज़र आ रहा है। बहरहाल, सोनपुर से लेकर झौंवा तक बूथ मैनेजमेंट की कवायदों के तहत गंगा दशहरा से बारहगांवा में बूथ कमेटियों की बैठक विधानसभा प्रभारी पंडित वेदप्रकाश उपाध्याय की उपस्थिति में सदरमंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह अध्यक्षता एवं महामंत्री ठाकुर उमाशंकर सिंह के सफल संचालन में हुई ।
पूर्व विधायक ल प्रदेश भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया । पूर्व विधायक ने कहा कि कैरोना जैसी महामारी पर विजय के साथ ही चीन, पाकिस्तान व नेपाल से लड़ाई हम कुटनयिक व सैन्य स्तर से लड़ रहे हैं ।बहरहाल, आसन्न विधान सभा चुनाव में जीत की तैयारी के लिए आवश्यक है कि हम प्रत्येक मतदाता केंद्रों पर चौकस रहें । इस अवसर पर दिलीप कुमार सिंह, सोनू गुप्ता, कुणाल सिंह, रवीन्द्र सिंह, मुस्कान सिंह सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा