दो रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट, कई लोग घायल
नगरा (सारण)- ओपी थाना क्षेत्र के कटेशर रसूलपुर गांव में मंगलवार को दो रिश्तेदारों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट,जिसमे दोनो पक्षो से गम्भीर रूप से दो लोग घायल हो गए तथा कई लोगो को हल्की फुल्की चोट लगी है।घायलों का इलाज नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।उक्त व्यक्ति गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव निवासी बृजबिहारी प्रसाद का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है।दूसरा पक्ष कटेशर गांव निवासी धुपन साह का पुत्र विकास कुमार साह बताय जाता है।प्राप्त जानकारी अनुसार बृजबिहारी राय अपनी बेटी की शादी कटेशर रसूलपुर गांव में किये है जिससे मिलने अपने पुत्र के साथ कटेशर गांव निवासी धुपन सह के घर आये हुए थे,जिसके बाद किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद तू तू मैं होते होते मारपीट शुरू हो गया।नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचे इलाज कराने दोनों पक्षो ने फिर अस्पताल के बाहर जमकर मारपीट किये।हालांकि स्थानीय लोगो ने दोनों को समझा बुझाकर मामला को शान्त कराया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा