दो रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट, कई लोग घायल
नगरा (सारण)- ओपी थाना क्षेत्र के कटेशर रसूलपुर गांव में मंगलवार को दो रिश्तेदारों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट,जिसमे दोनो पक्षो से गम्भीर रूप से दो लोग घायल हो गए तथा कई लोगो को हल्की फुल्की चोट लगी है।घायलों का इलाज नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।उक्त व्यक्ति गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव निवासी बृजबिहारी प्रसाद का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है।दूसरा पक्ष कटेशर गांव निवासी धुपन साह का पुत्र विकास कुमार साह बताय जाता है।प्राप्त जानकारी अनुसार बृजबिहारी राय अपनी बेटी की शादी कटेशर रसूलपुर गांव में किये है जिससे मिलने अपने पुत्र के साथ कटेशर गांव निवासी धुपन सह के घर आये हुए थे,जिसके बाद किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद तू तू मैं होते होते मारपीट शुरू हो गया।नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचे इलाज कराने दोनों पक्षो ने फिर अस्पताल के बाहर जमकर मारपीट किये।हालांकि स्थानीय लोगो ने दोनों को समझा बुझाकर मामला को शान्त कराया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी