मशरक प्रखंड क्षेत्र में मिला दो कोरोना पॉजिटिव, लोगों मे हड़कंप
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)- प्रखंड क्षेत्र के सुन्दर गांव के दो प्रवासी लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हरपुरजान इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज से कौन कौन सम्पर्क में हैं। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव दोनों व्यक्ति दो और लोगों के साथ दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र से अपने गांव आने के लिए मशरक आया हुआ था। फिर मशरक में आने के बाद चारों लोगों ने पीएचसी मशरक में अपना स्वास्थ्य जांच कराया फिर वहां से उन्हें बताया गया राजापट्टी कर्ण कुदरिया गांव उच्च विद्यालय में खुलें क्वारेंटाइन सेंटर में चौदह दिनों तक रहने के लिए भेज दिया गया। वही रहने के दौरान उन्होंने अपना स्वास्थ्य जांच कराने की मांग पीएचसी प्रशासन के पास रखा। जिसे पीएचसी प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। बाद में युवकों ने अपने गांव के ही निवासी साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन जो मशरक प्रखंड के उप प्रमुख हैं उनसे मामले में सहायता मांगी तो उप प्रमुख ने जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन से फोन पर सहायता मागी जिससे जिलाधिकारी ने मामले में अविलंब संबंधित विभाग को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया। वही जिला स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस भेजकर चारों लोगों को मेडिकल टीम द्वारा जांच के लिए छपरा सदर आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया। जहां जांच में दो को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। जिससे गाँव के साथ आस पास के इलाकों मे दहसत ब्याप्त है। सीओ ललित कुमार सिंह ने दोनों युवक दूसरे राज्य से आने के बाद गांव नहीं गये है दोनों सरकार द्वारा खुलें क्वारेंटाइन सेंटर पर रहें है। वही गांव के लोगों ने बताया कि क्वारेटाइन सेन्टर पर रह रहे सभी प्रवासी जो घर चलें गये और कार्यरत कर्मचारी समेत रसोइया की स्वास्थय जांच कराना जरूरी है अन्यथा यदि किसी से गांव में संक्रमण फैला तो गांव में कोरोना वायरस को रोकना मुश्किल होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी