यरूशलम, (एजेंसी)। इजराइल में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए और सीमित लोगों की उपस्थिति में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इजराइल में हाल ही में बंद स्थानों पर भी मास्क ना पहनने की अनुमति दी गई है, इससे पहले खुले स्थानों पर इसकी अनुमति दी गई थी। साथ ही लोगों के एकत्रित होने पर लगी रोक हटाने के बाद यह उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार को अवकाश ना होने के बावजूद लोगों में उत्साह दिखा और कोविड-19 के दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए वे कई पार्क में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे।
इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, ‘‘योग की लोकप्रियता को बढ़ता देखना बेहद खुशी की बात है, खासकर इजराइल में जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोगों की चेतना काफी बढ़ गई है। हम सभी को उनके प्रयासों और इस मौके का जश्न मनाने में सहयोग करने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। यह विश्व को भारत का तोहफा है और अब योग के समग्र कल्याण को देखते हुए यह अधिक प्रासंगिक हैं।’’
सिंगला ने कहा, ‘‘ इस साल वैश्विक महामारी की वजह से काफी पाबंदियां थी, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल हम इसे व्यापक रूप से मना पाएंगे, जब हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ और अपने द्विपक्षीय संबंधों के उन्नयन की 30वीं वर्षगांठ भी मनाएंगे।’’ इजराइल में लगभग हर प्रकार के योग के संरक्षक हैं लेकिन अष्टांग योग काफी लोकप्रिय है, जिसके देश भर में 95 केन्द्र हैं। देश भर में पचास से अधिक केन्द्रों के साथ विन्यास और विजनान दूसरे पसंदीदा हैं।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व