राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण प्रमंडल का कुख्यात आपराधिक गिरोह का सरगना लाली यादव को मंगलवार को रसूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि हत्या, लूट, अपहरण, डकैती आदि आपराधिक मामले का कुख्यात अपराधी लाली यादव को एकमापुलिस सर्किल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती का कहना है कि रसूलपुर थाने में भी एक जमीनी संबंधी विवाद मामले में लाली यादव का नाम शामिल है। इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी चैनपुर-रसूलपुर रोड स्थित बलिया कोठी मोड़ से रसूलपुर पुलिस ने उस समय की, जब वह जमीनी विवाद में अपना वर्चस्व जमाने पहुंचा था। कुख्यात लाली यादव सिवान जिले के चैनपुर ओपी थाना के नया गांव का निवासी है। सूत्रों की मानें तो इस चर्चित कुख्यात अपराधी का नाम फिल्मी दुनिया में भी प्रसिद्ध है। वहीं इसके नाम पर फिल्म बनाने की चर्चाएं होती रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा