राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण प्रमंडल का कुख्यात आपराधिक गिरोह का सरगना लाली यादव को मंगलवार को रसूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि हत्या, लूट, अपहरण, डकैती आदि आपराधिक मामले का कुख्यात अपराधी लाली यादव को एकमापुलिस सर्किल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती का कहना है कि रसूलपुर थाने में भी एक जमीनी संबंधी विवाद मामले में लाली यादव का नाम शामिल है। इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी चैनपुर-रसूलपुर रोड स्थित बलिया कोठी मोड़ से रसूलपुर पुलिस ने उस समय की, जब वह जमीनी विवाद में अपना वर्चस्व जमाने पहुंचा था। कुख्यात लाली यादव सिवान जिले के चैनपुर ओपी थाना के नया गांव का निवासी है। सूत्रों की मानें तो इस चर्चित कुख्यात अपराधी का नाम फिल्मी दुनिया में भी प्रसिद्ध है। वहीं इसके नाम पर फिल्म बनाने की चर्चाएं होती रही हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी