राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। विश्वसंगीत दिवस पर नगर पंचायत एकमा बाजार में स्थित संकटमोचन मंदिर भरहोपुर परिसर में लोक गायक व मंदिर के पुजारी हरेराम पांडेय ने अपने पुत्र व प्रसिद्ध युवा तबला वादक प्रिंस कुमार के साथ भक्तिपरक गीत संगीत की प्रस्तुति कर घर बैठे अपने प्रशंसकों को भक्ति रस में गोता लगवाया। झाल पर कलाकार स्वामीनाथ ने संगत की। वर्चुअल गीत संगीत को सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों द्वारा देखा गया। पुजारी श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में घर बैठे ही गीत संगीत व योग करना समीचीन है। इस कोरोना के बहाने हम बहुत सी सिद्धियां भी प्राप्त कर सकते हैं। घर पर बैठे योग व संगीत की साधना हम प्राप्त कर अपनी गायन व योग क्षमता बढ़ा सकते हैं।
पुजारी पांडेय ने राम शबरी संवाद गायन कर सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को भक्ति रस में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया। वहीं तबला वादन में तरह तरह के कायदा, गत, टुकड़े का प्रयोग कर युवा प्रिंस ने अपने प्रशंसकों से वाहवाही लूटी। पिता- पुत्र ने कहा कि गीत- संगीत व योग सभी एक दूसरे के पूरक हैं। हर घर के लोग संगीत व योग से जुड़ जाय तो धरती पर ही स्वर्ग उतारा जा सकता है। देश के कोने-कोने में नामचीन गायकों के साथ संगत कर चुके तबला वादक ने कहा कि अपने पिता के गायन पर पर संगत करते हैं, तो वे आनंद विभोर होकर अध्यात्म में डूब जाते हैं। क्योंकि पिता ही उनके प्रथम गुरू रहे हैं। पिता व पुत्र पांडेय गीत संगीत की साधना स्वयं करने के साथ-साथ एकमा में संगीत प्रेमियों के लिए संस्था के माध्यम से संगीत का अलख जगा रहे हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण