राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान में दिनांक 10 जुलाई को पूर्वाह्न 10:30 बजे दिन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर, सारण छपरा में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया है जिसमें सुलहनीय मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया जाएगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के द्वारा बताया गया है कि सुलहनीय वादों यथा अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर और जल कर, एनआई एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंषन संबंधित वाद आदि से संबंधित मामलों का निपटारा सुलह- समझौते के आधार पर किया जाएगा। संबंधित पक्षकार अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 10 जुलाई को सुलह- समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त में तत्काल समाप्त करा सकते हैं। अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय से संपर्क करें, जहाँ आपका वाद लंबित है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण