राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन परिसर की भूमि में एकमा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा-कचरा डंपिंग करने का मामला सामने आया है। इससे स्टेशन परिसर के प्रदूषित होने व रेल यात्रियों के बीमारियों से संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। इससे संबंधित एक पत्र एकमा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पीके राठौर ने एकमा बाजार नगर पंचायत के चेयरमैन को भेज कर शिकायत की है। श्री राठौर ने बताया कि स्टेशन परिसर में कूड़ा-कचरा डंप किए जाने से स्वच्छ भारत अभियान की सफलता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण का कार्यक्रम भी प्रतावित है। इसलिए नपं प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर की सफाई व अतिक्रमण की समस्या का सामाधान आवश्यक है। इस मामले में एकमा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अनामिका देवी का कहना है कि एकमा रेलवे स्टेशन परिसर सहित नपं बाजार के सभी वार्ड-मोहल्लों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर व आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा