राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/गड़खा (सारण)। बुधवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में एकमा नगर मंडल व मांझी पश्चिमी मंडल द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस दौरान एकमा नगर मंडल के सभी बूथों पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व प्रकाश डाला गया। वहीं नचाप स्थित रिद्धि-सिद्धि कॉम्प्लेक्स में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, एकमा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, चैतेंद्र नाथ सिंह, मनीष कुमार सिंह, वीरेंद्र पांडेय, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह, चितरंजन सिंह, राजदेव गिरी, रवि दुबे, दिनेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सोनू सिंह आदि शामिल रहे। इसी क्रम में गड़खा पूर्वी मंडल के मौजमपुर शक्ति केंद्र सांठा अनसूचित बस्ती में राष्ट्रीय एकता औऱ अखंडता के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के अग्रणी नेता डॉ शयामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें उपस्थित गड़खा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अजय मांझी, रामावती देवी, नालिन केसरी, चेतनारायण राय, मुना आलम, तारकेश्वर मांझी, राजु मांझी शामिल रहे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा