- आपदा विभाग के पदाधिकारी कर रहे है कैंप, विधायक ने किया कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद प्रखंड के सोनवर्षा गांव में तेजी से कटाव हो रहा है जिससे एक बार फिर प्रखंड में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। तेज कटाव के कारण तटीय इलाकों में बसे लोगो मे भय व्याप्त है। वहीं आपदा विभाग के पदाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। नदी के तेज कटाव के कारण सोनवर्षा गांव के गुलाबनन्दन सिंह ,मुकेश सिंह ,मृत्युंजय सिंह ,राजमोहन सिंह ,विपिन सिंह, संजीत सिंह सहित एक दर्जन लोगों के दालान एवं बथान नदी में समा गये है। वहीं सैकड़ो एकड़ जमीन नदी में विलीन हो गये हैं। बुधवार को तरैया विधायक जनक सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह सोनवर्षा गांव पहुँचे एवं कटावरोधी कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास एवं सहायक अभियंता विनोद कुमार से बात की एवं सारण तटबंध की सुरक्षा के समुचित उपाय करने को कहा। विधायक श्री सिंह ने कहा कि सारण तटबंध ध्वस्त होने से सारण जिला तबाह हो जाएगा। हालांकि बढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सारण तटबंध को कोई खतरा नहीं है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी