प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुरुवार को वित्तानुदानित शिक्षाकर्मियों ने अपनी वेवसी ,लाचारी एवं आर्थिक तंगी में फटेहाल जिंदगी के मुद्दों को लेकर स्थानीय जद(यू)विधान पार्षद डॉ.वीरेन्द्र नारायण यादव से भेंट की। इस क्रम में “अनुदान नहीं वेतनमान फोरम ” के प्रवक्ता डॉ.उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने पार्षद से 7- 8वर्षों के लम्बित अनुदान को जल्द से जल्द दिलवाने का आग्रह किया। ताकि कर्मियों का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी सरकार से कोई मदद नहीं मिली। हमारी परिस्थितियां ऐसी है कि साथियों की मौत पर घर में उनके कफन तक को पैसें नहीं है। वित्तानुदानित कर्मियों की आर्थिक मजबूरी में आए दिन इलाज के अभाव में परिवार के किसी न किसी सदस्य की मृत्यु हो रही है और सरकार हमारी समस्यायों से वेखबर है। सभी कमियों ने आग्रह किया कि हमारी समस्याओं को सरकार के ध्यान में लाइये ताकि हम सभी का एवं परिवार का भरण पोषण हो सके। फोरम के जिला समन्वयक प्रो०रंजय एवं प्रमंडलीय संयोजक प्रो. ब्रजेश ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको सरकार 2016- 2021 तक का बकाया अनुदान ही दे- दे और संस्थानों को बंद कर दें। हम सब अपनी मजदूरी केवल सरकार से मांग रहे है। कभी कोई जांच तो कभी कोई जांच के नाम पर सरकार सबकों गुमराह कर रही है। हमारी सारी आधारभूत संरचनाओं की जांच सचिवालय में की गयी, आश्वस्त होने पर ही सरकार हमें 2008 से अनुदान दी। फिर सरकार पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय पी. के. शाही के समय थर्ड पार्टी से भी आश्वस्त हुई, फिर भी बार-बार जांच का हौआ खड़ा करना कहीं से न्यायोचित नहीं लगता है। विधानपार्षद ने वित्तानुदानित कर्मियों की समस्याओं को सभी पार्षदों के साथ बैठक कर 28 जून को समाधान की दिशा में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलने का आश्वासन दिया । हमारी समस्याओं को प्रमुखता से विचार करने योग्य बताया। उक्त अवसर पर फोरम के अन्य सदस्य प्रो.प्रेम कुमार सिंह, प्रो. अरविंद द्विवेदी, प्रो. कृष्णा नन्द प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा