महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति में हुआ गोदभराई कार्यक्रम
पानापुर(सारण)। प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर समुदाय आधारित कार्यक्रम गोदभराई का आयोजन किया गया। जिसमें पोषक क्षेत्र के गर्भवती लाभूक महिला की गोदभराई के मौके पर चुनरी, फल ,मिठाई, नारियल तथा श्रृंगार सामग्री देकर आने वाले नयें मेहमान की अग्रिम बधाई दी गई। इस मौके पर महिलाओं ने बधाई गीत गाकर लाभूक महिला को उत्साहित किया। महिला पर्यवेक्षिका शिला कुमारी ने कोन्ध तथा भोरहाॅ पंचायत के कई आँगनबाड़ी केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति में गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कराया। लाभूक महिला तथा उसके अभिभावकों को सेविका राजकुमारी देवी ने बताया कि संतुलित, पौष्टिक आहार तथा समय-समय पर डाक्टरों की सलाह जच्चा-बच्चा दोनों के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के आयोजन में सोशल डिसटेन्स को पुरा ध्यान रखा गया। भोरहाॅ पंचायत सहित सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी