एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने तीसरे दिन भी एकमा, रिविलगंज तथा सदर छपरा का दौड़ा कर, वार्ड सदस्य एवं विकास मित्रों को किया सम्मानित
छपरा (सारण)। मंगलवार को एमएलसी का भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने तीसरे दिन भी जिले के एकमा, रिविलगंज तथा सदर छपरा के विभिन्न पंचायतों का दौड़ा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों यथा वार्ड सदस्यों के साथ-साथ संबंधित पंचायतों के विकास मित्रों को कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस दौरान एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि गांव कि प्रगति को ले वार्ड सदस्य के साथ साथ विकास मित्र अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। कोरोना लॉकडाउन में वार्ड सदस्य व विकास मित्र एक योद्धा के रूप में कार्य किय है। जो काफी प्रशंसनीय है। ऐसे में वार्ड सदस्यों तथा विकास मित्र को सम्मानित करना गौरव की बात होती है। परन्तु आज की अवसरवादी राजनीति ने वार्ड सदस्यों एवं विकास मित्रों की प्रति अपनी भूमिका लोगों ने नजरअंदाज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों से अपील किया कि आगामी विधान पार्षद के चुनाव में सारण जिले के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम हो रहा है इस बार एक नौजवान उनके हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में खड़ा हो रहा है जो जीत कर भी आप सबो से हक व अधिकार की बाते सदन में जाकर उनके सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेगा। वहीं एमएलसी के भावी प्रत्याशी ने पंचायतों के विकास मित्रों को भी सम्मानित किया। कहा कि सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे महादलित परिवार के लोगों तक विभिन्न प्रकार के योजनाओं को जरूरतमंदों के बीच प्रचारित करने के साथ ही उसका लाभ उन जरूरत मंदों तक पहुचाने में अपना अहम रोल निभाते है। जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल पाता है। कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मानित करने के मौके पर क्षेत्र के दर्जनों वार्ड सदस्य, निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ विकास मित्र उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा