मारड़ के पूर्व मुखिया के पुत्र बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष
परसा (सारण)। राष्ट्रीय जनता दल को संगठित वह मजबूत बनाने के उद्देश्य राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुनील राय के द्वारा प्रखंड के मारड़ पंचायत निवासी पूर्व मुखिया राजिन्द्र राय के पुत्र रवि प्रकाश को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष मनोनित गया। वही प्रखंड अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए रवि प्रकाश ने कहा कि राजद के प्रति सच्चे दिल से समर्पित होकर राजद के पंचायत स्तर के बूथ व संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करूंगा। जिससे कि पार्टी बूथ स्तर व जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के संगठित हो सके तथा अपना काम हमेशा निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा। सदस्य मनोनीत होने पर डॉ अर्जुन कुमार राय, मोहम्मद इमरान हुसैन अंसारी, विकास कुमार, कौशर अली, ओमप्रकाश, सफीउल्लाह रहमान, मनीष कुमार, रंजीत कुमार राय, सोनू कुमार, नीरज कुमार साह, मुकेश कुमार राय, विधान कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी