होली पर सप्लाई के लिए ट्रक से जा रहे 18.60 लाख का 31 ड्राम देशी शराब को तरैया पुलिस ने पकड़ा, चालक गिरफ्तार
तरैया(सारण)। होली पर सप्लाई के लिए ट्रक से जा रहे लगभग 18 लाख 60 हजार रुपये कीमत की करीब 31 ड्राम देशी शराब को तरैया पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर सप्लाई के लिए शराब की एक बड़ी खेप आनेवाली है। जिसके आलोक में शक के आधार पर तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क पर डेवढ़ी गाँव में वाहन जाँच किया जा रहा था। उसी समय एक ट्रक आया। जो डेवढ़ी से घूमकर इसुआपुर की ओर जाने वाला था। जब ट्रक को जाँच के लिए रोका गया तो उसके पास पश्चिम बंगाल शिलिगुड़ी से सीपी चिकेन स्टोर सिवान तक चिकेन पॉक्स ले जाने का चालान था। जब ट्रक के ऊपर ढके हुए तिरपाल को खोलकर चेक किया गया तो उस पर 31 ड्राम देशी शराब(कच्चा स्प्रिट)लदा हुआ था। फिर चालक यूपी के आजमगढ़ निवासी रमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रक सहित 31 ड्राम देशी शराब जिसकी कुल मात्रा 6200 लीटर जप्त कर लिया गया है। अब चालक के पूछ ताछ के आधार पर कई बिंदुओं पर जाँच की जा रही है। जिसके आलोक में दारू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प