आवासीय इलाके में मुर्गा फार्म को लेकर हाईवे सड़क जाम, डीएसपी मढ़ौरा ने हटवाया जाम
मशरक(सारण)। महम्मदपुर एस एच 90 पर अवस्थित गांव चैनपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास मुर्गा फार्म के दुर्गध के चलते गांव वालों का रहना दुश्वार हो गया है। जिसके चलते गांव वालों ने मशरक महम्मदपुर एस एच 90 को बुधवार की सुबह घंटों जाम रखा। कड़ी धूप में सड़कों पर ग्रामीणों के बैठने से दोनों तरफ कई किलोमीटर लम्बी गाड़ियों की कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। मामले में अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में ही मुर्गा फार्म हटवाने के बारे में कार्रवाई की जायेंगी। ग्रामीणों ने बताया कि आवासीय इलाके में दबंगई से मुर्गा फार्म चलाया जा रहा है। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कारवाई नहीं हो रही है। दुर्गंध से बराबर किसी न किसी की तबीयत खराब होती रहतीं हैं। वहीं गांव में रहना दुश्वार हो गया है। इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है पर मुर्गा फार्म संचालक दबंगई से फार्म चला रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी