पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सोशल नेटवर्किंग इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत इतनी बढ़ी कि नाबालिग लड़की ने जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया। जिसके बाद नाबालिग अपने घर से फरार हो गयी। इस पूरे मामले की लिखित शिकायत लड़की पक्ष ने पिछले हफ्ते मशरक थाना में दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को बरामद किया है। असल, यह मामला सारण जिले मशरक थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। यहां पिछले माह को थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में नाबालिग घर से बिना किसी को बताए भाग निकली। नाबालिक युवती के परिजन ने जब अपनी बच्ची की खोजबीन शुरू की तो उसका कोई पता नहीं चल पाया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी। मामले में थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 329/21 दर्ज कर एसआई अरूण प्रकाश को मामले में जांच पड़ताल कर लड़की की बरामदगी करने कि आदेश दिया। मामले में थाना पुलिस ने जांच करते हुए युवती के मोबाइल का लोकेशन लेना शुरू किया तो लोकेशन पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना के भटवलिया गांव बताया।पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पश्चिमी चम्पारण पहुंच स्थानीय थाना पुलिस की मदद से लड़की को बरामद कर लिया।वही लड़की का प्रेमी फरार हो गया। मामला है कि हनुमानगंज गांव निवासी लड़की को इन्स्टाग्राम पर पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी थाना के भटवलिया गांव निवासी मोहन पांडेय के पुत्र चंदन पांडेय की लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। चंदन पांडेय सोशल साईट पर डांस गाना गाकर अपलोड करता है वही यूट्यूब पर वह बहुत ही चर्चित है। जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। फिर लड़की प्रेमी द्वारा बुलाने पर बस द्वारा मुजफ्फरपुर और वहां से चंदन की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव पहुंच गए। मामले में गिरफ्तार लड़की को पुलिस ने अपनी गिरफ्तारी में लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव