राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डेरनी थाना के ईट भट्ठा मालिक हत्याकांड के एवं इसुआपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष हत्याकांड व बनकरवा के शिक्षिका हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने दी। गिरफ्तार अपराधियों का रिकार्ड अपराधिक रहा है तथा दर्जनों से अधिक हत्याकांड में शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेरनी थाना अंतर्गत खजौली गांव के ईट भट्ठा मालिक रामानंद राय को 25 जून 2021 को अपराधी चंदेश्वर सहनी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सारण पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में ही गठित टीम द्वारा अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरूद्ध भेल्दी परसा मकेर एवं डेरनी थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनका आपराधिक रिकार्ड रहा है। इसके अलावा अपराधियों को संरक्षण देने वाली महिला फुलेना देवी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इसुआपुर के तत्कालीन थाना अध्यक्ष संजय तिवारी व बनकेरवा के शिक्षिका प्रमिला देवी हत्याकांड में शामिल सुचिंद्र कुमार को भी पुलिस द्वारा गठित टीम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सुचिंद्र राय का भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है तथा दरियापुर थाना में तीन मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में सुचिद्र राय ने स्वीकार किया कि मैंने मुखबिर की भूमिका निभाई थी। इस हत्याकांड में विजय सिह राजू नट एवं अरुण राय शामिल है। सरण पुलिस द्वारा गठित टीम में इसुआपुर हत्याकांड में पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार वर्मा थाना अध्यक्ष परसा एवं पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे। जबकि दिल्ली हत्याकांड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी मरहावड़ा टेक्निकल सेल भेलदी परसा एव अमनौर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
सारण पुलिस कप्तान, संतोष कुमार।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव