राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ा निवासी खुदाद्दीन साईं साईं के 81 वर्षीय पुत्र जलील साईं का बाइक से गिरकर निधन हो गया। जानकारी के अनुसार जलील साईं अपने तीन पहिए वाली बाइक पर सवार होकर खेड़ा भट्ठी स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेकर वापस घर आ रहे थे अचानक गर्मी के कारण मूर्छित होकर अपनी बाइक से नीचे गिर गए। तथा उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने आनन- फानन में उनके परिजनों को फोन कर उक्त घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच देखा कि यह मर चुके हैं। परिजनों ने उन्हें उठाकर घर लाएं। सूत्रों की माने तो उक्त चौकीदार 2010 में खैरा थाने से चौकीदार की पद पर नौकरी करते हुए सेवानिवृत्त हो गए थे। उक्त चौकीदार पीछे 3 पुत्र तथा दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। वहीं खैरा थाने के पूर्व चौकीदार जलील साईं की मृत्यु पर खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के साथ- साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम