संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के करहीं पंचायत के पीडीएस दुकानदार द्वारा रासन वितरण में धांधली किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सारण से की है। लगभग तीन दर्जन लाभुकों ने मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। लाभुकों की शिकायत है कि दुकानदार 05 किलो प्रति यूनिट के स्थान पर महज 03 से 04 किलो खाद्यान्न ही उपलब्ध कराते हैं। वही खाद्यान्न की निर्धारित दर से अधिक रुपये भी वसूला जाता है। लाभुकों के विरोध करने पर दुकान के इर्द गिर्द रहने वाले बिचौलिया गाली गलौज तथा मारपीट भी करते हैं। लाभुकों ने बताया कि जन वितरक दुकानदार दबंग किस्म का व्यक्ति है। उनके द्वारा लाभुकों को मुकदमा में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। सेटिंग के तहत दुकान का वितरण मशीन प्रखंड के धनगरहा पंचायत के एक व्यक्ति के नाम पर आवंटित किया गया है। दुकान का संचालन भी किसी अन्य से काराया जाता है। दुकान संचालित करने वाला व्यक्ति कभी भी मारपीट पर उतारू हो जाता है एवं उपभोक्ता के घर जाकर भी मारपीट एवम गलत मुकदमा में फसाने की धमकी देता है। लाभुकों ने बताया की इसकी शिकायत कई बार संबंधित पदाधिकारीयो से की गई। लेकिन अब तक जांच और कारवाई नही होने से पीडीएस दुकानदार का मनोबल बढ़ा हुआ है।लाभुकों ने पारदर्शी तरीके से जांच की मांग की है। शिकायत देने वालों में सुनील राय, उमेश महतो, चिंता देवी, सुग्रीम साह, सविता देवी, सुदामा कुंवर सहित तीन दर्जन के अधिक लाभुक शामिल हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण