राष्ट्रनायक न्यूज।
नई दिल्ली, (एजेंसी)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल कांत केरल के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल कांत मौजूदा डीजीपी लोकनाथ बेहरा की जगह लेंगे। लोकनाथ बेहरा बीते बुधवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो चुके है।
दक्षिणी राज्य के होंगे पहले दलित अधिकारी
बता दें 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अनिल कांत वर्तमान में केरल में सड़क सुरक्षा आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं, और अब वो दक्षिणी राज्य के पुलिस विभाग में मुख्य पद पर पहले दलित अधिकारी होंगे। उन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अनुशंसित अधिकारियों की सूची में से शीर्ष पद के लिए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन द्वारा चुना गया था।
सराहनीय सेवाओं के लिए हासिल किए पदक
अनिल कांत नई दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक निदेशक के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो, जेल और सुधार सेवाओं और अग्निशमन बल के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है। कांत अपनी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक भी मिल चुका है। लेकिन सवाल उठता है कि अपनी प्रगतिशीलता के लिए मशहूर केरल में एक दलित अफसर को पुलिस महानिदेशक बनने में इतने साल क्यों लग गए ?


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम