राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा, (सारण)। तस्करी कर पच्चीस किलो चाँदी के जेवरात लेकर छपरा जंक्शन उतरे दो तस्करों को छपरा आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के बोगी संख्या 7 के बर्थ संख्या 3 और 6 पर यात्रा कर रहे यात्रियों की गतिविधि संदिग्ध दिख रही है। जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुँची दोनों यात्रियों को रोका गया और आरपीएफ पोस्ट पर लाकर उनसे पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई । तलाशी में उनके बैग से चाँदी के जेवरात बरामद हुए और जब उनकी शारीरिक जाँच की गई तो उन्होंने अपने कमीज के नीचे बंडी नुमा जैकेट बाँध रखा था जिनमे बने पॉकेट में भी जेवरात भरे हुए मिले जिन्हें जब्त कर लिया गया। जब इनसे इन जेवरातों से जुड़े कागजात की मांग की गई तो इन्होंने कोई कागजात पेश नही किया। पकड़े गए दोनों तस्कर छपरा के निवासी हैं जिनमे राकेश कुमार छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना मोहल्ला में घर है वहीं दूसरे तस्कर की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गाँव का निवासी है। पकड़े गए दोनों तस्कर जेवरातों को लेकर उत्तरप्रदेश के बाराणसी से चले थे और छपरा शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके में स्थित सुरेश प्रसाद एन्ड सन्स नामक दुकान पर डिलीवर करना था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा