राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र के महेसियां गांव में एक पति ने अपनी तीसरी पत्नी को गला दबा कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेसियां गांव निवासी जलेश्वर मांझी अपनी तीसरी पत्नी बिंदु देवी को एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर पहले चाकू से से गोदकर लहूलुहान करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बुधबार के देर रात की है। इस घटना की जानकारी जैसी ही अहले सुबह पड़ोसियों को मिली तो घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। इस सम्बंध में मृतिका के भाई ने अपने बहनोई जलेश्वर मांझी, तथा इसके अज्ञात साथी व मृतिका के सास राधिका कुंअर को नामजद कर दिया गया। पुलिस ने सास राधिका कुंअर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि जलेश्वर मांझी इंसान नही दरिंदा है जो अपने पहली पत्नी को पीट पीट कर घर से भगा दिया व दूसरी शादी रचाई उसके साथ दिल्ली में रहता था जहां दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। जिस जुर्म में दिल्ली जेल में सजा काट रहा था। कोरोना की वजह से दिल्ली जेल से छुट्टी मिली तो वह घर पर आया हुआ था। तीसरी बीबी बिंदु देवी से दूसरी पत्नी की हत्या के बाद तीसरी दफे विवाह की जो उसके रिश्ते से विधवा भाभी थी जिसकी हत्या रात में करके फरार हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा