प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली के आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा स्नातक पार्ट 3 सत्र 2017 — 20 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। उक्त परीक्षा फॉर्म 7 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक भरे जाएंगे। विलंब शुल्क के साथ 14 जुलाई से 17 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं । परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परीक्षा प्रपत्र के साथ प्रथम एवं द्वितीय खंड के परीक्षा के अंक पत्र , प्रवेश पत्र , विश्वविद्यालय पंजीयन पत्र आदि कागजात की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित कर संलग्न कराना अति आवश्यक है । कोई भी परीक्षार्थी तृतीय खंड की परीक्षा में तीन बार असफल होने पर चौथी बार नियमित रूप से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कोई भी छात्र प्रथम खंड में प्रमोटेड होने पर एक ही सत्र में किसी भी परिस्थिति में तृतीय खंड के परीक्षा में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे । तृतीय खंड के छात्र प्रतिष्ठा एवं अनुपूरक विषय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के स्वीकृत सीट पर पंजीकृत छात्र , सामान्य एवं व्यवसायिक विषय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्रों के प्रवेश प्रपत्र भरे जाने हैं । परीक्षा प्रपत्र में किसी भी समय किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर परीक्षा प्रपत्र रद्द कर दिए जाएंगे। छात्र परीक्षा प्रपत्र को जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भर कर उसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार पंजीकृत छात्रों की परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है बिना पंजीकृत छात्रों के प्रवेश पत्र आदि सत्यापित या अग्रसारित की जाएगी तो इसकी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव