संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शुक्रवार को सारण एमएलसी निकाय प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने नवगठित मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में सुधा पार्लर का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुधा पार्लर मांझी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने मांझी कुँअर टोली निवासी व पान दुकानदार राजू शर्मा के पुत्र छोटू शर्मा को उन्होंने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मालूम हो कि छोटू शर्मा ने यूपीएससी की मेंस परीक्षा उतीर्ण की है। उधर जिया इंटरप्राइजेज कैंपस में सुधा दुग्ध उत्पाद का काउंटर खुलते ही भारी भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने जबरदस्त खरीददारी भी की। पार्लर के संचालक संजीव कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि आम लोगों को निर्धारित दर पर शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। मौके पर चंचल सिंह गुड्डू सिंह रामाकांत सिंह टी एन सिंह मनोहर यादव तथा अंकित कुमार आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा