संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शुक्रवार को सारण एमएलसी निकाय प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने नवगठित मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में सुधा पार्लर का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुधा पार्लर मांझी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने मांझी कुँअर टोली निवासी व पान दुकानदार राजू शर्मा के पुत्र छोटू शर्मा को उन्होंने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मालूम हो कि छोटू शर्मा ने यूपीएससी की मेंस परीक्षा उतीर्ण की है। उधर जिया इंटरप्राइजेज कैंपस में सुधा दुग्ध उत्पाद का काउंटर खुलते ही भारी भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने जबरदस्त खरीददारी भी की। पार्लर के संचालक संजीव कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि आम लोगों को निर्धारित दर पर शुद्ध दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। मौके पर चंचल सिंह गुड्डू सिंह रामाकांत सिंह टी एन सिंह मनोहर यादव तथा अंकित कुमार आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम