- सारण न्यूज़ रखे आपको हमेशा एक कदम आग
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के कोरिया गांव में विद्युत मिस्त्री के करंट लगने से बेहोश हो गए स्थानीय ग्रामीण पवन भगत उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरखा में भर्ती कराया गया बिजली मिस्त्री की पहचान प्रमोद कुमार राय रूप मे हुईं है जो बिजली ठीक करने के लिए कोरिया में काम कर रहे थे तभी 11000 के हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने के कारण बेहोश होक गिर गया स्थानीय ग्रामीण पवन भगत ने तत्परता दिखाते हुए सांसद निधि कोष एंबुलेंस को सूचना दी एंबुलेंस से गरखा स्वास्थ्य पहुंचाया जहां डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिएछपरा रेफर कर दिया इस खबर को सुनते ही तरवार पंचायत के भावीमुखिया प्रत्याशी पंकज कुमार राय तथा स्थानीय मुखिया बिंदेश्वरी राय के पुत्र घटनास्थल पर पहुंचकर डॉक्टर साहब से बात कि तब तक उनके परिजनों को भी खबर मिल गई परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे प्रमोद कुमार राय पिता खेदु राय का पुत्र बताया जा रहा है प्रमोद राय तीन भाइयों में सबसे छोटे थे प्रमोद की शादी अभी कुछ महीने पूर्व ही हुई थी जो मूल रुप से तरवार पंचायत के केवाडी काला जोहरी पकरी के रहने वाले थे जो प्राइवेट से बिजली का काम करते थे और उन्हीं पैसे से अपना जीवन यापन तथा परिवार का भरण पोषण करते थे खबर सुनते ही उनकी पत्नीपुनम देवी बिलख बिलख का रोने लगी उनके पिता खेदु राय तथा माता का रो रो कर बुरा हाल हो गया प्रमोद कुमार एक मिलनसार तथा सामाजिक व्यक्ति थे


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम