राष्ट्रनायक न्यूज
तरैया (सारण)। तरैया क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से वैक्सिनेशन का कार्य बाधित था। वैक्सिनेशन कार्य शुरू होते ही गुरुवार को 120 लोग तथा शुक्रवार को 680 लोगों ने टीका लगवाया। तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि जिला से वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पिछले एक सप्ताह से वैक्सिनेशन का कार्य बाधित था। वैक्सिनेशन कार्य शुरू होते ही दो दिनों के अंदर 800 लोगों ने टीका लगवाया। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय रामकोला में 120 लोगों ने टीका लगवाया। जबकि शुक्रवार को निर्धारित टीकाकरण स्थल प्राथमिक विद्यालय रामकोला, प्राथमिक विद्यालय मंझोपुर, मध्य विद्यालय परौना कन्या, मध्य विद्यालय मोलनापुर, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय नन्दनपुर, मध्य विद्यालय गवन्द्री एवं मध्य विद्यालय सरेया रत्नाकर में 45+ और 18+ दोनों वर्ग के 680 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया। इधर शुक्रवार को रेफरल अस्पताल तरैया में 96 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया, जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 68 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक-से अधिक लोग टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर निश्चित रूप से टीका लगवाये एवं अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम