राष्ट्रनायक न्यूज
मांझी (सारण)। छपरा -सिवान मुख्य सड़क मार्ग पर दाउदपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप चारपहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें स्थानीय पुलिस के सहयोग से दाउदपुर के एक निजी क्लिनिक पर ले गया जहां चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर साधपुर गांव निवासी दिलीप राम का पुत्र संदीप कुमार राम छपरा से देर शाम घर लौटे थे। तभी दाउदपुर शिव मंदिर के समीप अपनी बाइक खड़ा कर किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे तभी सिवान की तरफ से आ रही एक चारपहिया वाहन के अगला चक्का अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और खड़ी बाइक में ठोकर मार दिया।जिसमे बाइक चालक गभीर रूप से घायल हो गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी