राष्ट्रनायक न्यूज
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर गांव स्थित मनोरथ ब्रम्ह बाबा के परिसर में पांच दिनों से जारी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा,हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। यज्ञ के समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु साधु संतों व ग्रामीण भक्तों का अपार भीड़ उमड़ी।अयोध्या नगरी से पधारे श्री हरिदास जी महाराज के सानिध्य में यज्ञाचार्य पंडित लाल जी शास्त्री,धनजय शास्त्री,अमित शास्त्री व संतोष शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नव निर्मित महावीर मंदिर में श्रीराम-जानकी, हनुमंत लला व माँ दुर्गा की भब्य प्रतिमा स्थापित की गई। उसके बाद बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्तों ने मंदिर में विरजमान श्री राम-जानकी, माँ दुर्गा एवं पवन पुत्र हनुमान जी का दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये और गांव नगर की सुख शांति, खुशहाली व समृद्धि की मंगलकामना की।पांच दिनों तक चलने वाले महायज्ञ स्थल पर मेला सा दृश्य देखने को मिला।आयोजको ने बताया कि विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं यज्ञ को सफल बनाने में समस्त ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा