राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। माँझी पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू के जिला महासचिव अख्तर अली ने अपने आवासीय परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज प्रखंड में नव गठित नगर पंचायत माँझी पूर्वी औऱ पश्चिमी पंचायत में जलजमाव बड़ी समस्या बनी हुई हैं। पंचायतवासी बारिस के पानी से ही बाढ़ जैसी हालात में आ गये हैं। नगर पंचायत होने के कारण सूखे जगहों पर तो साफ सफाई देखा जा रहा है पर वहीं कई जगह सड़क पर जल जमाव से कमर तक जमे हुए पानी मे जर्जर सड़क से पंचायत के लोग प्रखण्ड मुख्यालय तक सफर करने को मजबूर है। बिडम्बना यह है कि यह पंचायत एक ओर से सरयू नदी से घिरा हुआ है। पिछले वर्ष के बारिस ने पंचायत अन्तर्गत आनेवाले सभी जलाशयों को पहले ही भर दिया। तब से आज तक जलाशयों में जमा पानी सड़क पर बहता है उसके निकलने का कोई रास्ता नहीं है जिसके कारण सैकड़ों घरोंं में बरसात का पानी लगा हुआ है शुद्धपेयजल के लिए भी लोगों को भाड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार के सुविधा के अनुसार समय से पहले नालो की सफाई का कार्य अगर पूरा हो गया होता तो आज ये दिन देखने को नही मिलता।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी