राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में सिवान-छपरा एनएच 531 पर सुबह एक सड़क दुर्घटना में एकमा थाने के एएसआई, पुलिस बल समेत तीन पिकअप सवार घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना गया। बताया गया है कि दाउदपुर से रिजर्व कराकर जनता बाजार जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर शुक्रवार की सुबह एकमा थाना क्षेत्र में सिवान-छपरा सड़क पर माने व माने मठिया गांव के बीच सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जाकर पलट गई। इस बीच माने गांव की तरफ से आ रही एकमा थाने की गाड़ी पर सवार गश्ती पुलिस को पलटी पड़ी पिकअप गाड़ी पर नजर आयी। गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई देवनाथ रजक चालक से पुलिस वाहन रुकवाकर नीचे उतरे। इस दौरान गड्ढे भरे पानी में गिरे पड़े एक किशोर नजर आया। पुलिस ने उक्त किशोर को बाहर निकाला। माने गांव के समीप सड़क पर खड़ी पुलिस वाहन के पीछे तरफ उक्त घायल किशोर को निकाल कर उसको अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सिवान से पटना जा रही जपानी गुड़िया नामक बस ने पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुलिस गाड़ी के पीछे सड़क पर खड़े एकमा थाने के एएसआई देवनाथ रजक, पुलिस जवान सुनील कुमार प्रसाद, पिकअप सवार किशोर राजू कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए। नमें से एएसआई, पुलिस जवान व किशोर राजू सहित तीन लोगों को उपचार हेतु एकमा के पटना नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहीं दो अन्य घायलों को उपचार हेतु अन्यत्र हो रहा है। उपचार के दौरान दाउदपुर निवासी राजू नट की स्थित गंभीर बनी हुई है। एकमा पुलिस ने पिक अप वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई। जबकि सिवान से पटना जा रही जपानी गुड़िया बस संख्या बीआर 04 जी/8527 पुलिस वाहन में टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त हालत में दुर्घटना स्थल पर ही सड़क किनारे खड़ी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा