- लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण दहशत में
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रो में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से गंडक नदी पूरे उफान पर है।नेपाल द्वारा बुधवार को ढाई लाख क्युसेक पानी छोड़ा गया था जिस कारण गंडक नदी का जलस्तर लगातार उफान पर है। इस बीच जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार नेपाल द्वारा एक बार फिर 2.75 लाख क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर सोनवर्षा ,बसहिया , उभवा सारंगपुर ,रामपुररुद्र 161 आदि गांवों के सैकड़ों घरो में शनिवार को पानी प्रवेश कर गया। वही गत माह आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त रामपुररुद्र 161 गांव को जानेवाली सड़क पर फिर एक फीट पानी बह रहा है जिससे इस गांव का सड़क संपर्क एक बार फिर टूट गया है। गत माह की शुरुआत में ही बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोग एक बार फिर पलायन को मजबूर हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि नेपाल द्वारा लगातार पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि नेपाल द्वारा छोड़ा गया ढाई लाख क्युसेक पानी पानापुर की सीमा से गुजर गया है। इस बीच नेपाल द्वारा पुनः 2.75 लाख क्युसेक पानी छोड़ा गया है जो आसानी से निकल जाएगा। उन्होने बताया कि सारण तटबंध को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि