अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के अनवल पंचायत में योगी बाबा के मठ परिसर में शहीद शयामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पर मठ के दर्जनो जगहों पर माननीय सांसद जनार्दन सिह सिग्रीवाल ,बिहार किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। किसान मोर्चा बिहार प्रदेश के कार्यकारणी सदस्य अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पंकज सिह द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने मण्डल क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति एक सौ पेड़ लगाने की शपथ ले तब जाकर हमारे वन पर्यावरण में बदलाव सम्भव होगा। सभी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सकेगी। इस अवसर पर भाजपा के वरीय नेता हेमनारायण सिह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर मनोज पांडेय, अमरजीत सिंह, उमा नाथ पाण्डेय, महफूज, अशोक सिह, तारा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी